ADMIT CARD (provisional) (DEC 2024)*
Enrollment No 2321755225260296
ROll NO: 23418324
Programme Name M.SC-PGBCH-BIO CHEMISTRY NEP
Programme Code 223
Study Center Code S2079
Study Center Name MURATI DEVI SMARAK MAHAVIDYALAYA - SIDDHARTH NAGAR
Name of the Student KM ARCHANA YADAV
Father’s Name BHAWANI SINGH YADAV
Important Note Please Check Time Table For Date, Shift and Duration For Theory.
परीक्षार्थी कृपया यह सुनिश्चित कर लें कि प्रवेश पत्र में उल्लिखित पेपर कोड, प्रवेश के समय उनके द्वारा भरे गए पेपर कोड के समान है।
Exam Center Code
S2079
Name and Address of Exam Center
MURATI DEVI SMARAK MAHAVIDYALAYA - SIDDHARTH NAGAR
PAKADI, USKA BAZAR, SIDDHARTH NAGAR - 272207
Controller of Examination
Sr. No. Paper No Paper Code Exam Date Time/Shift
1. 600347 PGBR-01N :
2. 600344 PGBCH-106N 21-01-2025 10 AM-01 PM:MORNING
3. 600345 PGBCH-107N 22-01-2025 10 AM-01 PM:MORNING
4. 600346 PGBCH-108N 23-01-2025 10 AM-01 PM:MORNING
5. 600350 PGBCH-111N 24-01-2025 10 AM-01 PM:MORNING
6. 600351 PGBCH-112N 25-01-2025 10 AM-01 PM:MORNING
7. 600352 PGBCH-113N 23-01-2025 2 PM-5 PM:EVENING
8. 600353 PGBCH-114N(P) :
9. 600362 PGRT-03N :
1 विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर जो समय सारणी अपलोड है कृपया उसी के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।
2 प्रायोगिक/मौखिकी परीक्षा कार्यक्रम सम्बन्धित सूचना(दिनांक,समय,परीक्षा केंद्र,आदि) विश्वविद्यालय की वेब साइट 'www.uprtou.ac.in' पर पृथक से प्राप्त की जा सकेगीं। लिखित,प्रायोगिक/मौखिकी परीक्षा के केंद्र पृथक पृथक हो सकते हैं.
3 परीक्षार्थी सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में अपना प्रवेश पत्र तथा परिचय पत्र अपने पास रखें तथा परीक्षा केन्द्र पर उच्चाधिकारी, केंद्राध्यक्ष, आंतरिक दल उड़ाका दल तथा कक्ष निरीक्षक के मांगने पर प्रस्तुत करें।
4 परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुँचे तथा अपने निर्धारित/आवंटित स्थान पर ही बैठे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पश्चात् परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद ही कक्ष छोड़ने की अनुमति होगी।
5 परीक्षा केन्द्र या कक्ष में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता को ‘‘अनुचित साधन प्रयोग’’ मानकर तदनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
6 प्रवेश पत्र, डेस्क, वस्त्र तथा दीवाल आदि पर कुछ भी लिखना ‘‘अनुचित साधन प्रयोग’’ माना जायेगा।
7 परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी मोबाईल फोन कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लेकर नहीं आयेंगे। परीक्षार्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद होने पर अनुचित साधन के प्रयोग के अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
8 यह देखना परीक्षार्थी का दायित्व है कि उसे सही प्रश्‍नपत्र/उत्तरपुस्तिका एवं सही ओएमआर मिला है।
9 उत्तर पुस्तिका के किसी भाग पर परीक्षार्थी अपना नाम नहीं लिखें और न ही पहचान हेतु कोई चिन्ह बनाएं।
10 उत्तर पुस्तिका व ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रक पर अपने नामांकन संख्या, प्रश्नपत्र संख्या,प्रश्नपत्र का शीर्षक स्पष्ट रुप से अंकित करें।
11 परीक्षार्थी परीक्षा के उपरान्त अपने प्रश्न पुस्तिका व ओएमआर कक्ष निरीक्षक को सौंपने के उपरान्त ही परीक्षा केंद्र छोड़ें।
12
  • परीक्षा दिसम्बर 2024 सम्बन्धी कोई भी कठिनाई होने की दशा में coe@uprtou.ac.in पर लिखें अथवा परीक्षा अवधि में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु कृपया निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
    प्रथम पाली के लिएः 7525048119,7525048094,7525048009,7525048019,7525048074,7525048016,7525048118
  • द्वितीय के लिएः - 7525048119,7525048095,7525048016,7525048009,7525048094,7525048074,7525048118
    परीक्षा दिसम्बर 2024 सम्बन्धी तकनीकी (Technical) किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर admitcard.uprtou@gmail.com लिखें अथवा परीक्षा अवधि में किसी भी तकनीकी (Technical) प्रकार की समस्या के समाधान हेतु कृपया निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है
  • प्रथम पाली के लिएः 7880501766 ,7607951766
  • द्वितीय के लिएः - 7880501766 ,7607951766
13 ऐसे परीक्षार्थी जिनकी फोटो प्रवेश पत्र पर नहीं है, वो परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने प्रवेश पत्र पर पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ चस्पा कर केन्द्राध्यक्ष से प्रमाणित करा कर ही परीक्षा में सम्मिलत हो। साथ ही अपने साथ एक फोटो पहचान प्रमाण पत्र भी रखे ।